GK Questions For Class 1 | कक्षा 1 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 1 कक्षा 1 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 1

GK Questions For Class 1 | कक्षा 1 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर

प्रश्न –1. जंगल का राजा कौन होता है ?
उत्तर :- शेर ।

प्रश्न –2. गाय का दुध का रंग कैसा होता है ?
उत्तर :- सफेद ।

प्रश्न –3. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं ?
उत्तर :- 26 अक्षर ।

प्रश्न –4. आपके बालों का रंग कैसा है ?
उत्तर :- काला ।

प्रश्न –5. बिल्ली क्या पीती है ?
उत्तर :- दुध ।

प्रश्न –6. गाय क्या खाती है ?
उत्तर :- घास ।

प्रश्न –7. किस त्यौहार को रंगो का त्यौहार के रुप में मनाया जाता है ?
उत्तर :- होली ।

प्रश्न –8. एक सप्ताह में कितने दिन होते है ?
उत्तर :- सात दिन ।

प्रश्न –9. गाय के कितने पैर होते है ?
उत्तर :- 4 पैर ।

प्रश्न –10. हम देखने के लिए शरीर के किस अंग का प्रयोग करते हे ?
उत्तर :- आँख ।

प्रश्न –11. किस पशु को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है ?
उत्तर :- ऊट ।

प्रश्न –12. वर्ष के किस महीने में सबसे कम दिन होते हैं ?
उत्तर :- फरवरी ।

प्रश्न –13. पनीर किससे बनाया जाता है ?
उत्तर :- दूध ।

प्रश्न –14. गाय के बच्चे को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- बछड़ा ।

प्रश्न –15. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
उत्तर :- 7 रंग ।

प्रश्न –16. एक दर्जन में कितने केला होते है ?
उत्तर :-12 केले ।

प्रश्न –17. चार दिशाओं के नाम बताएं ?
उत्तर :-पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण ।

प्रश्न –18. लकड़ी के फर्नीचर बनाने वाले क्या कहते है ?
उत्तर :-बढ़ई ।

प्रश्न –19. किस मौसम मे हम स्वेटर पहनते है ?
उत्तर :-सर्दियों में ।

प्रश्न –20. एक घण्टें में कितने मिनट होते है ?
उत्तर :-60 मिनट ।

प्रश्न –21. एक मिनट में कितने सेकेण्ड होते है ?
उत्तर :-60 सेकेण्ड ।

प्रश्न –22. तिरंगे झण्डे में कितने रंग होते है ?
उत्तर :-तीन ।

प्रश्न –23. कार में कितने पहिये होते है ?
उत्तर :-4 पहिये ।

प्रश्न –25. हिन्दी वर्णमाला का अंतिम अक्षर क्या है ?
उत्तर :-ज्ञ ।

प्रश्न –26. कम्प्यूटर के पिता किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-चालर्स बैबैज ।

प्रश्न –27. एक अष्टभुज में कितनु भुजाएं होती है ?
उत्तर :-8

प्रश्न –28. रोड पर चलते समय ट्रैफिक सिग्नल लाल बत्ती क्या दर्शाती है ?
उत्तर :-रुकिए ।

प्रश्न –29. हमे जीने के लिए कौन-सी गैस चाहिए ?
उत्तर :-आक्सीजन ।

प्रश्न –30. 15 के बाद कौन सी संख्या आती है ?
उत्तर :-16

प्रश्न –31. किस जानवर को ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है ?
उत्तर :-ऊट ।

प्रश्न –32. 2+2 कितना होता है ?
उत्तर :-4

प्रश्न –33. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर :-जवाहर लाल नेहरु ।

प्रश्न –34. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर :-डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ।

प्रश्न –35. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
उत्तर :-7 दिन ।

प्रश्न –36. पृथ्वी पर सबसे लंबा जानवर कौन सा है ?
उत्तर :-जिराफ ।

प्रश्न –37. रात के समय आसमान का रंग कैसा होता है ?
उत्तर :-काला ।

प्रश्न –38. दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है ?
उत्तर :-ब्लू व्हेल ।

प्रश्न –39. बर्फ में बने घर को क्या कहते हैं ?
उत्तर :-इग्लू ।

प्रश्न –40. एक हजार में कितने जीरों होते है ?
उत्तर :-तीन ।

प्रश्न –41. एक लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं ?
उत्तर :-366 दिन ।

प्रश्न –42.  भारत की मुद्रा क्या है ? 
उत्तर :-रुपया ।

प्रश्न –43.  वर्ष का पहला महीना कौन-सा है ?
उत्तर :-जनवरी ।

प्रश्न –44. वर्ष का अंतिम महीना कौन-सा है ?
उत्तर :-दिसम्बर ।

प्रश्न –45. हमारे आकाश का रंग कैसा है ?
उत्तर :-नीला ।

प्रश्न –46. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है ?
उत्तर :-जन-गण-मन अधिनायक जय हे ।

प्रश्न –47. भारत के राष्ट्र पिता कौन है ? 
उत्तर :-महात्मा गांधी ।

प्रश्न –48. साइकिल में कितने पहिए होते है
उत्तर :-2

प्रश्न –49. हमारे सौर मंडल में कितने ग्रह हैं ?
उत्तर :-8

प्रश्न –50. ताजमहल कहां है ?
उत्तर :-आगरा ।

प्रश्न –51. लालकिला कहां है ?
उत्तर :-दिल्ली ।

प्रश्न –52. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-अमृतसर ।

प्रश्न –53. जब आप बीमार होते है, तो कहा जाते है ?
उत्तर :-हास्पीटल ।

प्रश्न –54. 1 किलोग्राम(KG) में कितने ग्राम होते हैं ?
उत्तर :-1000 ग्राम ।

प्रश्न –55. 1 पाव मे कितने ग्राम होते है? 
उत्तर :-250 ग्राम ।

प्रश्न –56. एक घड़ी में कितनी सुई होती हैं ?
उत्तर :-3

प्रश्न –57. कबड्डी में कितने खिलाड़ियों की टीम होती है ?
उत्तर :-7

प्रश्न –58. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
उत्तर :-गलफड़ों ।

प्रश्न –59. सबसे छोटी सम संख्या कौन सी है ?
उत्तर :-2

प्रश्न –60. पृथ्वी कैसी है ?
उत्तर :-गोल ।

प्रश्न –61. हम किस ग्रह पर रहते हैं ?
उत्तर :-पृथ्वी ।

प्रश्न –62. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है ? 
उत्तर :-मोर ।

प्रश्न –63. भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ?
उत्तर :-आम ।

प्रश्न –64. भारत में कितने राज्य हैं ?
उत्तर :-29

प्रश्न –65. हमारा देश भारत कब आजाद हुआ था ?
उत्तर :-15 अगस्त 1947 ।

आशा है की आपको कक्षा 1 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment