GK Questions For Class 2 | कक्षा 2 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 2 कक्षा 2 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 2

GK Questions For Class 2 | कक्षा 2 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. सूरज किस दिशा से उगता है ?
उत्तर :- पूरब से ।

प्रश्न –2. गाय के कितने पैर होते है ?
उत्तर :- चार ।

प्रश्न –3. संतरे का रंग कैसा होता है?
उत्तर :- नांरगी ।

प्रश्न –4. 1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं?
उत्तर :- 1000 ग्राम ।

प्रश्न –5. तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन सी होती है ?
उत्तर :- 999

प्रश्न –6. साल में कितने महीने होते हैं ?
उत्तर :-12 महीने ।

प्रश्न –7. मिर्च का स्वाद कैसा होता है ?
उत्तर :-तीखा ।

प्रश्न –8. चिड़िया कहां रहती है ?
उत्तर :-घोसले ।

प्रश्न –9. विश्व में कुल कितने महाद्वीप हैं ?
उत्तर :-7 महाद्वीप ।

प्रश्न –10. चिट्ठिया देने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :-डाकिया ।

प्रश्न –11. पत्तों का रंग क्या होता है ?
उत्तर :-हरा ।

प्रश्न –12. भारत में कितने राज्य हैं ?
उत्तर :-29 राज्य ।

प्रश्न –13. जल की रानी कौन है ?
उत्तर :-मछली ।

प्रश्न –14. वन्दे मातरम् गीत के लेखक कौन थे ?
उत्तर :-बंकिमचन्द्र चटर्जी ।

प्रश्न –15. आसमान का क्या रंग होता है ?
उत्तर :-नीला ।

प्रश्न –16. मिट्टी का बर्तन कौन बनाता है ?
उत्तर :-कुम्हार ।

प्रश्न –17. कौन सा पक्षी शांति का प्रतीक है ?
उत्तर :-सफेद कबूतर ।

प्रश्न –18. हमारे मुंह में कितने दांत होते हैं ?
उत्तर :-32

प्रश्न –19. भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
उत्तर :-जोधपुर ।

प्रश्न –20. साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्तर :-बैडमिंटन ।

प्रश्न –21. इंद्रधनुष के रंग क्या हैं ?
उत्तर :-लाल, नारंगी, हरा, नीला, पीला, नील और बैंगनी।

प्रश्न –22. बकरी के कितने पैर होते हैं?
उत्तर :-4 पैर ।

प्रश्न –23. मधुमक्खी से हमें क्या प्राप्त होता है ?
उत्तर :-शहद ।

प्रश्न –24. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर :-गोवा ।

प्रश्न –26. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?
उत्तर :-नेताजी सुभाषचंद्र बोस ।

प्रश्न –27. चन्द्रमा पर जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
उत्तर :-नील आर्मस्ट्रांग ।

प्रश्न –28. आपके दोनों हाथों में कितनी उगुलियां हैं ?
उत्तर :-10 उगलियां ।

प्रश्न –29. भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था ?
उत्तर :-1995

प्रश्न –30. फेसबुक की स्थापना किसने किया है ?
उत्तर :-मार्क जुगरबर्ग ।

प्रश्न –31. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है ?
उत्तर :-शुतुरमुर्ग ।

प्रश्न –32. हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह का नाम क्या है ?
उत्तर :-बृहस्पति ।

प्रश्न –33. भारत के रक्षा मंत्री कौन है ? 
उत्तर :-राजनाथ सिंह ।

प्रश्न –34. महेंद्रसिंह धोनी किस खेल से संबंधित थे ?
उत्तर :- क्रिकेट ।

प्रश्न –35. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?
उत्तर :-श्रीमती इंदिरा गांधी ।

प्रश्न –36. GK की फुल फॉर्म क्या होती है ?
उत्तर :-जनरल नॉलेज (General Knowledge) ।

प्रश्न –37. भारत की मुद्रा क्या है ?
उत्तर :-रुपया ।

प्रश्न –38. किस त्यौहार को रंगों का त्यौहार कहा जाता है?
उत्तर :-होली ।

प्रश्न –39. लीप वर्ष में फरवरी माह में कितने दिन होते हैं ?
उत्तर :-29 दिन ।

प्रश्न –40. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं ?
उत्तर :-26 अक्षर ।

प्रश्न –41. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम क्या है ?
उत्तर :-मोर ।

प्रश्न –42. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
उत्तर :-7 वां स्थान ।

प्रश्न –43. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-अमृतसर ।

प्रश्न –44. एक घड़ी में कितनी सुई होती हैं ?
उत्तर :-3

प्रश्न –45. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :-मोहन दास करमचंद गांधी ।

प्रश्न –46. अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है ?
उत्तर :-24

प्रश्न –47. भारत के राष्ट्रपिता कौन है ?
उत्तर :-महात्मा गांधी ।

प्रश्न –48.  हम किस ग्रह पर रहते हैं ?
उत्तर :-पृथ्वी ।

प्रश्न –49. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहां है ?
उत्तर :-अहमदाबाद ।

प्रश्न –50. 1 लीटर में कितना मिलीलीटर(ML) होता है?
उत्तर :-1000 मिलीलीटर ।

प्रश्न –51. हवा महल कहाँ स्थित है ? 
उत्तर :-जयपुर ।

प्रश्न –52. कबड्डी में कितने खिलाड़ियों की टीम होती है ?
उत्तर :-7

प्रश्न –53. अमरनाथ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर :-जम्मू-काश्मीर ।

प्रश्न –54. भारत की संसद कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-दिल्ली ।

प्रश्न –55. चिल्ड्रेनस डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-14 नवम्बर को ।

प्रश्न –56. लालकिला कहां है ?
उत्तर :-दिल्ली ।

प्रश्न –57. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर :-डॉ एस राधाकृष्णन ।

प्रश्न –58. इंडिया गेट कहां है ?
उत्तर :-दिल्ली ।

प्रश्न –59. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है ?
उत्तर :-जन-गण-मन अधिनायक जय हे ।

प्रश्न –60. भारत में कितने राज्य और कितनी केंद्र शासित प्रदेश है ? 
उत्तर :-29 राज्य एवं 7 केंद्र शासित प्रदेश ।

प्रश्न –61. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
उत्तर :-हॉकी ।

प्रश्न –62. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन-सा है ?
उत्तर :-कमल ।

प्रश्न –63. भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ?
उत्तर :-आम ।

प्रश्न –64. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है ?
उत्तर :-गंगा डॉलफिन ।

प्रश्न –65. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ?
उत्तर :-बरगद ।

प्रश्न –66. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग है ? 
उत्तर :-3 (केसरिया, सफेद, हरा) ।

प्रश्न –67. धरती पर लगभग कितने प्रतिशत पानी है?
उत्तर :-71 %

प्रश्न –68. चारमीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-हैदराबाद ।

प्रश्न –69. ताजमहल कहां पर स्थित है?
उत्तर :-आगरा ।

प्रश्न –70. हिंदी भाषा की लिपि कौन-सी है ? 
उत्तर :-देवनागरी ।

प्रश्न –71. भारत से पाकिस्तान कब अलग हुआ था? 
उत्तर :-सन् 14 अगस्त 1947 में ।

प्रश्न –72. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? 
उत्तर :-गलफड़ो ।

प्रश्न –73. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
उत्तर :-World Wide Web ।

प्रश्न –74. पानी में परिवहन के किस साधन का उपयोग किया जाता हैं ? 
उत्तर :-जहाज ।

प्रश्न –75. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
उत्तर :-अरुणाचल प्रदेश ।

आशा है की आपको कक्षा 2 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment