दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 3 कक्षा 3 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 3 | कक्षा 3 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
प्रश्न –1. एक महीने में कितने सप्ताह होते हैं ?
उत्तर :- 4 सप्ताह ।
प्रश्न –2. पनीर किससे बनता है ?
उत्तर :- दूध ।
प्रश्न –3. मिर्च का स्वाद कैसा होता है ?
उत्तर :- तीखा ।
प्रश्न –4. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर :- 2 अक्टूबर को ।
प्रश्न –5. साइकिल में कितने पहिए होते है ?
उत्तर :- 2 पहिया ।
प्रश्न –6. आम का स्वाद कैसा होता है ?
उत्तर :- खट्टा ।
प्रश्न –7. एक सप्ताह में कितने दिन होते है ?
उत्तर :-7 दिन ।
प्रश्न –8. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम क्या है ?
उत्तर :-मोर ।
प्रश्न –9. दीपावली पर्व किस धर्म के लोग मनाते हैं ?
उत्तर :-हिन्दू धर्म के लोग ।
प्रश्न –10. वह स्थान जहाँ पशु और पक्षी रखे जाते हैं ?
उत्तर :-चिड़ियाघर ।
प्रश्न –11. जल की रानी कौन है?
उत्तर :-मछली ।
प्रश्न –12. हमारा देश कब आजाद हुआ था ?
उत्तर :-15 अगस्त 1947 ।
प्रश्न –13. शरीर में यूरिया का निर्माण कौन करता है ?
उत्तर :-यकृत ।
प्रश्न –14. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है ?
उत्तर :-बाघ ।
प्रश्न –15. हमारे राष्ट्रपिता कौन हैं ?
उत्तर :-महात्मा गांधी ।
प्रश्न –16. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग हैं ?
उत्तर :-तीन ।
प्रश्न –17. मनुष्य के मुंह में कितने दाँत होते है ?
उत्तर :-32
प्रश्न –18. सूर्य किस दिशा से उगता है ?
उत्तर :-पूरब से ।
प्रश्न –19. आकाश में तारे कब दिखाई देते है ?
उत्तर :-रात में ।
प्रश्न –20. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
उत्तर :-बृहस्पति ।
प्रश्न –21. दिशाएं कितनी होती हैं ?
उत्तर :-4 (पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण)
प्रश्न –22. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां थी ?
उत्तर :-कोलकत्ता ।
प्रश्न –23. भारत की खोज किसने की थी ?
उत्तर :-वास्कोडिगामा ।
प्रश्न –24. मिट्टी का बर्तन कौन बनाता है ?
उत्तर :-कुम्हार ।
प्रश्न –25. चिड़िया कहां रहती है ?
उत्तर :-घोसलें ।
प्रश्न –26. सौरमंडल में कितने ग्रह हैं ?
उत्तर :-9
प्रश्न –27. हमारा राष्ट्रगान क्या है ?
उत्तर :-जन-गण-मन अधिनायक जय हे ।
प्रश्न –28. जंगल का राजा कौन है ?
उत्तर :-
प्रश्न –29. चावल किस चीज से बनता है?
उत्तर :-धान ।
प्रश्न –30. बदल का रंग क्या होता है ?
उत्तर :-नीला ।
प्रश्न –31. सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
उत्तर :-एशिया महाद्वीप ।
प्रश्न –32. भारत के प्रधानमंत्री का पुरा नाम क्या है ?
उत्तर :-नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ।
प्रश्न –33. भारत को किस-किस नामो से जाना जाता है ?
उत्तर :-भारत, हिन्दूस्तान, इण्डिया ।
प्रश्न –34. एक अण्डे (Egg) में कितने ग्राम प्रोटिन होता है ?
उत्तर :-6 ग्राम ।
प्रश्न –35. मिट्टी का बर्तन कौन बनाता है ?
उत्तर :-कुम्हार ।
प्रश्न –36. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहां है ?
उत्तर :-अहमदाबाद ।
प्रश्न –37. पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे क्या कहते थे ?
उत्तर :-चाचा नेहरु ।
प्रश्न –38. मार्च के बाद कौन-सा महिना आता है ?
उत्तर :- अप्रैल ।
प्रश्न –39. सचिन तेंदुलकर किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर :- क्रिकेट ।
प्रश्न –40. किस मौसम मे हम गर्म कपड़े पहनते है ?
उत्तर :- सर्दियों में ।
प्रश्न –41. पृथ्वी कैसी है ?
उत्तर :- गोल ।
प्रश्न –42. पत्तो का रंग हरा क्यो होता है ?
उत्तर :- क्लोरोफिल के कारण ।
प्रश्न –43. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?
उत्तर :- मंगल ग्रह को ।
प्रश्न –44. भारत के पहले राष्ट्रपति का क्या नाम था ?
उत्तर :- राजेन्द्र प्रसाद ।
प्रश्न –45. सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
उत्तर :- ग्रह ।
प्रश्न –46. ओलम्पिक खेलों का आयोजन कितने वर्षो बाद होता है ?
उत्तर :- 4 वर्ष ।
प्रश्न –47. चार मीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- हैदराबाद ।
प्रश्न –48. महाकुम्भ का आयोजन किस जनपद में होता है ?
उत्तर :- प्रयागराज (इलाहाबाद) ।
प्रश्न –49. एक वर्ष में कितने दिन होते है ?
उत्तर :- 365 दिन ।
प्रश्न –50. लालकिला कहा है ?
उत्तर :- दिल्ली ।
प्रश्न –51. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर :- सोडियम क्लोराइड ।
प्रश्न –52. कंप्यूटर का मस्तिष्क कौन है ?
उत्तर :- सीपीयू (CPU) ।
प्रश्न –53. सौरमण्डल के चमकीले ग्रह का नाम क्या है ?
उत्तर :- शुक्र ।
प्रश्न –54. गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 26 जनवरी ।
प्रश्न –55. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते है ?
उत्तर :- 3
प्रश्न –56. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
उत्तर :- विटामिन सी ।
प्रश्न –57. ओणम किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर :- केरल ।
प्रश्न –58. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है ?
उत्तर :- एशिया ।
प्रश्न –59. क्रिसमस का त्यौहार किस महिने में मनाया जाता है ?
उत्तर :- दिसम्बर ।
प्रश्न –60. पोंगल किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर :- तमिलनाडु ।
प्रश्न –61. भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है ?
उत्तर :- वन्दे मातरम् ।
प्रश्न –62. शरीर में यूरिया का निर्माण कौन करता है ?
उत्तर :- यकृत ।
प्रश्न –63. पृथ्वी पर कुल कितने महाद्विप है ?
उत्तर :- 7
प्रश्न –64. 7 + 6 कितना होता है ?
उत्तर :- 13
प्रश्न –65. चीनी किससे बनता है ?
उत्तर :- गन्न से ।
प्रश्न –66. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर :- पंडित जवाहर लाल नेहरु ।
प्रश्न –67. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर :- तैराकी ।
प्रश्न –68. सानिया मिर्जा किस खेल के लिए चर्चित है ?
उत्तर :- लॉल टेनिस ।
प्रश्न –69. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
उत्तर :- 20.12 मीटर ।
प्रश्न –70. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
उत्तर :- हॉकी ।
प्रश्न –71. हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं ?
उत्तर :- मेजर ध्याचन्द्र ।
प्रश्न –72. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- भारत ।
प्रश्न –73. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है ?
उत्तर :- शुतुरमुर्ग ।
प्रश्न –74. ट्रेन को रोकने के लिए किस रंग के झण्डे का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- लाल रंग के ।
प्रश्न –75. अगर कोई बच्चा बीमार हो जाता है तो उसे किसके पास ले जाना चाहिए ?
उत्तर :- डाक्टर के पास ।
आशा है की आपको कक्षा 3 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।
ये भी पढ़ें
- सामान्य ज्ञान के 100 महत्पुर्ण प्रश्न उत्तर
- कक्षा 4 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 5 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 6 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 7 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 9 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर