GK Questions For Class 4 | कक्षा 4 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 4 कक्षा 4 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 4

GK Questions For Class 4 | कक्षा 4 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
उत्तर :- हॉकी ।

प्रश्न –2. भारत किस महाद्वीप का हिस्सा है ?
उत्तर :- एशिया।

प्रश्न –3. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता हैं ?
उत्तर :- 5 सितम्बर ।

प्रश्न –4. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कहाँ पर है ?
उत्तर :- सहारा, अफ्रिका ।

प्रश्न –5. रामायण के रचयिता कौन है ?
उत्तर :- महर्षि बाल्मीकि ।

प्रश्न –6. RAM का पूरा नाम क्या होता है ?
उत्तर :-Random Access Memory

प्रश्न –7. भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है ?
उत्तर :-कुतुबमीनार ।

प्रश्न –8. सबसे बड़ा समुद्री जानवर कौन सा है ?
उत्तर :-डॉल्फिन ।

प्रश्न –9. रामायण के रचयिता कौन है ?
उत्तर :-महर्षि बाल्मीकि ।

प्रश्न –10. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ?
उत्तर :-बैसाखी ।

प्रश्न –11. भारत में केसर का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ?
उत्तर :-जम्मू कश्मीर ।

प्रश्न –12. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
उत्तर :-चीन ।

प्रश्न –13. घोड़े को बच्चे को क्या कहते हैं ?
उत्तर :-कोल्ट ।

प्रश्न –14. RBC का निर्माण कहाँ होता है ?
उत्तर :-अस्थिमज्जा में ।

प्रश्न –15. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
उत्तर :-गलफड़े ।

प्रश्न –16. विटामिन C किस फल में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तर :-आँवला में ।

प्रश्न –17. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर :-मोर ।

प्रश्न –18. विश्व का सबसे घना जंगल कौन सा है ?
उत्तर :-अमेजन ।

प्रश्न –19. सोना और चांदी में कौन सा भारी धातु है ?
उत्तर :-सोना ।

प्रश्न –20. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ पर है ?
उत्तर :-मुम्बई में ।

प्रश्न –21. सबसे छोटा ग्रह है ?
उत्तर :-बुध ।

प्रश्न –22. सबसे लंबे जानवर का नाम क्या है ?
उत्तर :-जिराफ ।

प्रश्न –23. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-21 फरवरी ।

प्रश्न –24. वह कौन सी गैस है जो गुब्बारों में भरी जाती है ?
उत्तर :-हीलियम ।

प्रश्न –25. किसे मसालों की रानी कहते हैं ?
उत्तर :-इलायची ।

प्रश्न –26. शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाते हैं ?
उत्तर :-5 सितम्बर ।

प्रश्न –27. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं ?
उत्तर :-26

प्रश्न –28. षट्भुज में कितने भुजा होते हैं ?
उत्तर :-6 भुजा ।

प्रश्न –29. शहीद दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-30 जनवरी ।

प्रश्न –30. वह कौन सा जानवर है जिसे चोट लगने पर वह मनुष्य की तरह रोता है ?
उत्तर :-भालू ।

प्रश्न –31. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ठीक पहले भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर :-मनमोहन सिंह ।

प्रश्न –32. WWW का पूरा नाम क्या है?
उत्तर :-World Wide Web

प्रश्न –33. गांधी जयंती प्रत्येक वर्ष हम किस दिन मनाते हैं ?
उत्तर :-2 अक्टूबर

प्रश्न –34. प्राय सभी मानव में कितने दांत होते हैं ?
उत्तर :-32

प्रश्न –35. राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाने वाले व्यक्ति कौन है ?
उत्तर :-महात्मा गांधी ।

प्रश्न –36. क्रिकेट टीम में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं ?
उत्तर :-11

प्रश्न –37. किसे ज्यामिती का पिता कहते हैं ?
उत्तर :-यूक्लिड ।

प्रश्न –38. मंगल ग्रह पर इसरो मिशन का नाम क्या था ?
उत्तर :-मंगलयान ।

प्रश्न –39. सबसे छोटा महाद्विप कौनसा है ?
उत्तर :-आस्ट्रेलिया ।

प्रश्न –40. भारत में सूर्य सबसे पहले किस राज्य में निकलता है ?
उत्तर :-अरूणाचल प्रदेश ।

प्रश्न –41. वह कौन जानवर है जो बिना पानी पिए कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ?
उत्तर :-ऊँट ।

प्रश्न –42. एक घंटे में कितने सेकंड होते हैं ?
उत्तर :-3600

प्रश्न –43. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी क्या नाम है ?
उत्तर :-स्टेपीज ।

प्रश्न –44. दुनिया में कितने अजूबे हैं ?
उत्तर :-सात ।

प्रश्न –45. गंगा नदी किस समुद्र में गिरती है ?
उत्तर :-बंगाल की खाड़ी ।

प्रश्न –46. सूरज किस दिशा में उगता है ?
उत्तर :-पूरब ।

प्रश्न –47. मिताली राज किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर :-क्रिकेट ।

प्रश्न –48. क्रिकेट का भगवान किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-सचिन तेन्दूलकर ।

प्रश्न –49. भारत का ऐसा शहर जो, सूती कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर :-अहमदाबाद ।

प्रश्न –50. ‘पुलिस स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर :-21 अक्टूबर ।

प्रश्न –51. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ।
उत्तर :-यमुना ।

प्रश्न –52. ‘बाल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-14 नवम्बर ।

प्रश्न –53. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर :-हम्पी ।

प्रश्न –54. एक लीप वर्ष में कितने दिन होते है ?
उत्तर :-365 दिन ।

प्रश्न –55. प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर :-सन् 1914

प्रश्न –56. बापू के रुप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर :-महात्मा गांधी को ।

प्रश्न –57. OMR का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर :-Optical Mark Reader ।

प्रश्न –58. भारत का प्राचीन भाषा है ?
उत्तर :-संस्कृत ।

प्रश्न –59. दिल्ली में स्थित महात्मा गांधी के समाधि का नाम क्या ?
उत्तर :-राजघाट ।

प्रश्न –60. भारत में रेल का आरम्भ कब हुआ था ?
उत्तर :-1853 ई0 में ।

प्रश्न –61. अग्रेजी वर्णमाला में कितने व्यंजन है ?
उत्तर :-21

प्रश्न –62. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
उत्तर :-असम ।

प्रश्न –63 गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर :-सिद्धार्थ ।

प्रश्न –64. दुरबीन का आविष्कार किसने किया है ?
उत्तर :-गैलिलियों ने ।

प्रश्न –65. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-22 मार्च ।

प्रश्न –66. OTP का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :-One Time Password

प्रश्न –67. नवाबो का शहर किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-लखनऊ को ।

प्रश्न –68. दक्षिण भारत की गंगा किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-कावेरी नदी को ।

प्रश्न –69. मंदीरो एवं घाटो का नगर किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-वाराणसी ।

प्रश्न –70. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर :-श्रीमती इंदिरा गांधी ।

प्रश्न –71. क्प्यूटर के पिता किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-चार्ल्स बैबेज को ।

प्रश्न –72. सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है ?
उत्तर :-विटामिन D

प्रश्न –73. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?
उत्तर :-52 सेकेण्ड ।

प्रश्न –74. आयोडिन युक्त नमक का प्रयोग किस बिमारी के रोकथाम के लिए किया जाता है ?
उत्तर :- गलगण्ड ।

प्रश्न –75. गेटवे आफ इण्डिया किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-मुबंई ।

आशा है की आपको कक्षा 4 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment