GK Questions For Class 5 | कक्षा 5 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 5 कक्षा 5 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 5

GK Questions For Class 5 | कक्षा 5 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
उत्तर :- श्री नरेंद्र मोदी ।

प्रश्न –2. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर :- नील नदी ।

प्रश्न –4. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
उत्तर :- बाघ ।

प्रश्न –5. कौन सी नदी भारत की राष्ट्रीय नदी है ?
उत्तर :- गंगा नदी ।

प्रश्न –6. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर :-गुरुनानक ।

प्रश्न –7. किस देश कै कंगारू का देश कहा जाता है ?
उत्तर :-ऑस्ट्रेलिया ।

प्रश्न –8. प्रत्येक वर्ष गांधी जी का जन्मदिन किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर :-2 अक्टूबर

प्रश्न –9. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला जानवर कौन सा है ?
उत्तर :-कुत्ता ।

प्रश्न –10. रायपुर भारत के किस राज्य की राजधानी है ?
उत्तर :-छत्तीसगढ़ ।

प्रश्न –11. मध्य प्रदेश की राजधानी क्या है?
उत्तर :-भोपाल ।

प्रश्न –12. लोकटक झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर :-लोकटक ।

प्रश्न –13. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
उत्तर :- मदर टेरेसा ।

प्रश्न –14. भारत के किस शहर को पर्ल सिटी कहा जाता है ?
उत्तर :-हैरदराबाद ।

प्रश्न –15. शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर :- 5-6 लीटर ।

प्रश्न –16. कामाख्या मंदिर कहा है ?
उत्तर :-असम में ।

प्रश्न –17. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहा है ?
उत्तर :- गुजरात में ।

प्रश्न –18. गाजर में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है ?
उत्तर :- विटामिन ए ।

प्रश्न –19. मीनाक्षी मंदिर कहा स्थित है ?
उत्तर :- मदुरई ।

प्रश्न –20. सोमनाथ का मंदिर कहा स्थित है ?
उत्तर :-गुजरात ।

प्रश्न –21. पोगंल किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर :-तमिलनाडु ।

प्रश्न –22. कंगारूओं का देश किस देश को कहा जाता है ??
उत्तर :- आस्ट्रेलिया ।

प्रश्न –23. दिल्ली किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर :-यमुना ।

प्रश्न –24. विश्व का सबसे ऊंचा पठार कौन सा है ?
उत्तर :-तिब्बत का पाठार ।

प्रश्न –25. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर :-पंडित जवाहर लाल नेहरु ।

प्रश्न –26. भारतीय संविधान के जनक किसको कहते है ?
उत्तर :-डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ।

प्रश्न –27. इंद्रधनुष के सातो रंगों के नाम क्या है ?
उत्तर :-लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो, बैंगनी ।

प्रश्न –28. कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?
उत्तर :- बुध ।

प्रश्न –29. विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है?
उत्तर :-बेरी-बेरी ।

प्रश्न –30. स्वस्थ रक्तचाप की सीमा क्या है ?
उत्तर :-120/80 MM/HG

प्रश्न –31. कोलकाता में क्रिकेट स्टेडियम का नाम क्या है ?
उत्तर :-ईडेन गार्डेन ।

प्रश्न –32. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?
उत्तर :-प्रशांत महासागर ।

प्रश्न –33. एक वयस्क मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
उत्तर :-206 हड्डिया ।

प्रश्न –34. “भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक” के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर :- विक्रम साराभाई ।

प्रश्न –35. अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर :-यूरी गगारिन ।

प्रश्न –36. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर :-जॉन लोगी बेयर्ड ।

प्रश्न –37. रोजर फेडरर किस खेल से संबंधित हैं?
उत्तर :-टेनिस से ।

प्रश्न –38. इटली की राजधानी क्या है ?
उत्तर :-रोम ।

प्रश्न –39. भारत के रक्षामंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर :-राजनाथ सिंह ।

प्रश्न –40. विश्व के सबसे बड़े मंदिर का नाम क्या है ?
उत्तर :-अंगकोरवाट का मंदिर ।

प्रश्न –41. भारत और पाकिस्तान की सीमा का नाम क्या है ?
उत्तर :-रैडक्लिफ रेखा ।

प्रश्न –42. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है ?
उत्तर :-मांउट एवरेस्ट ।

प्रश्न –43. भारत ने किस वर्ष पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था ?
उत्तर :- सन् 1983 ।

प्रश्न –44. अटाकामा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है ?
उत्तर :-दक्षिण अमेरिका में ।

प्रश्न –45. विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
उत्तर :-अमेजन नदी ।

प्रश्न –46. भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
उत्तर :-श्रीनिवास रामानुजन ।

प्रश्न –47. विक्टोरिया मेमोरियल भारत के किस शहर में स्थित है ?
उत्तर :-कोलकत्ता में ।

प्रश्न –48. पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर :-5 जून को ।

प्रश्न –49. ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक किसने द्वारा लिखी गयी है ?
उत्तर :-एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी ।

प्रश्न –50. वास्कोडिगामा भारत कब आया ?
उत्तर :-सन् 1498 में ।

प्रश्न –51. गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर :-हीलियम ।

प्रश्न –52. मिजोरम की राजधानी क्या है ?
उत्तर :-आइजोल ।

प्रश्न –53. भारत में हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-14 सितम्बर ।

प्रश्न –54. हमारे शरीर में प्रोटीन का पाचन कहाँ से शुरू होता है ?
उत्तर :-आंत से ।

प्रश्न –55. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है ?
उत्तर :-अभिनव बिद्रां ।

प्रश्न –56. वॉलीबॉल टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर :-6

प्रश्न –57. किस देश को “नीले आकाश की भूमि” के नाम से जाना जाता है?
उत्तर :-मंगोलिया को ।

प्रश्न –58. गाय के बच्चे को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :-बछड़ा ।

प्रश्न –59. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? 
उत्तर :-जे0 जे0 टामसन ।

प्रश्न –60. राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है ?
उत्तर :-महात्मा गांधी ।

आशा है की आपको कक्षा 5 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment