GK Questions For Class 6 | कक्षा 6 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 6 कक्षा 6 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 6

GK Questions For Class 6 | कक्षा 6 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. “करो या मरो” का नारा किसने दिया था ?
उत्तर :- महात्मा गांधी ने ।

प्रश्न –2. इंटरनेट में WWW का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर :- World Wide Web

प्रश्न –3. ‘पंचतंत्र’ के लेखक कौन हैं ?
उत्तर :- विष्णु शर्मा ।

प्रश्न –4. शून्य संख्या का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर :- आर्यभट्ट ।

प्रश्न –5. एक घंटे में कितने सेकंड होते हैं ?
उत्तर :- 3600 सेकेण्ड ।

प्रश्न –6. एक दशक कितने वर्ष का होता है ?
उत्तर :- 10 वर्ष ।

प्रश्न –7. महात्मा गांधी ने किस वर्ष दांडी मार्च शुरू किया था ?
उत्तर :- 1930 ई0

प्रश्न –8. भारत के किस राज्य में जावर खान स्थित हैं??
उत्तर :- राजस्थान में ।

प्रश्न –9. फिनलैंड की राजधानी क्या है ?
उत्तर :- हेलसिंकी ।

प्रश्न –10. विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ?
उत्तर :- मंदारिन चीनी ।

प्रश्न –11. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर :- जार्ज वाशिंगटन ।

प्रश्न –12. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 7 अप्रैल को ।

प्रश्न –13. भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
उत्तर :- कंचनजंगा ।

प्रश्न –14. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर :- वोल्गा नदी ।

प्रश्न –15. पंजाब केसरी के नाम से किसे जाना जाता था? ?
उत्तर :- लालालाजपत राय ।

प्रश्न –16. नाखूनों में पाया जाने वाला प्रोटीन कौन सा है ?
उत्तर :- केराटिन ।

प्रश्न –17. पेट में कौन सा अम्ल स्रावित होता है ?
उत्तर :- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ।

प्रश्न –18. विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर :- एस्कॉर्बिक अम्ल ।

प्रश्न –19. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?
उत्तर :- अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ।

प्रश्न –20. भांग की उत्पत्ति किस देश में हुई थी ?
उत्तर :- चीन ।

प्रश्न –21. हल्दी घाटी का युध्द कब हुआ था ?
उत्तर :- 18 जून 1567 ।

प्रश्न –22. गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर :- मुबंई ।

प्रश्न –23 हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है ?
उत्तर :- लोहा ।

प्रश्न –24. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है ?
उत्तर :- ब्यूनस आयर्स ।

प्रश्न –25. केल्विन किसकी इकाई क्या है? ?
उत्तर :- तापमान ।

प्रश्न –26. दांतों में कौन सा खनिज पाया जाता है ?
उत्तर :-कैल्शियम ।

प्रश्न –27. कागज का आविष्कार किस देश ने किया था ?
उत्तर :- चीन ।

प्रश्न –28. किस ग्रह को भोर/शाम का तारा कहा जाता है ?
उत्तर :- शुक्र ।

प्रश्न –29. पृथ्वी पर सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
उत्तर :-

प्रश्न –30. ओजोन परत वायुमंडल की किस परत में है ?
उत्तर :- समताप मंडल ।

प्रश्न –31. प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर :- सन् 1914 में ।

प्रश्न –32. हमारे सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ?
उत्तर :- 8

प्रश्न –33. चोल वंश का संस्थापक कौन है ?
उत्तर :- विजयालय ।

प्रश्न –34. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?
उत्तर :-

प्रश्न –35. कोणार्क सूर्य मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर :- उड़िसा ।

प्रश्न –36. बांग्लादेश किस वर्ष पाकिस्तान से अलग हुआ ?
उत्तर :- सन् 1971

प्रश्न –37. उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर :- गोविन्द बल्लभ पन्त ।

प्रश्न –38. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?
उत्तर :- पाटलिपुत्र ।

प्रश्न –39. पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है ?
उत्तर :- क्लोरोफिल की उपस्थिति के कारण ।

प्रश्न –40. वर्षा की बूंद किस ज्यामितीय आकार की होती है ?
उत्तर :- क्षेत्र ।

प्रश्न –41. भारत में कुषाण साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर :- कुजुल कडफिसेस ।

प्रश्न –42. कमरे के तापमान पर तरल रूप में कौन सी एकमात्र धातु है ?
उत्तर :- मर्करी ।

प्रश्न –43. राइडर कप किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर :- गोल्फ ।

प्रश्न –44. एशिया का सबसे छोटा देश कौन सा है ?
उत्तर :- मालदीव ।

प्रश्न –45. इतिहास का पिता किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- हेरोडोटस ।

प्रश्न –46. भारतीय मुद्रा का नाम रूपया किसने रखा था ?
उत्तर :- शेरशाह सूरी ।

प्रश्न –47. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं बनता है ?
उत्तर :- विटामिन K

प्रश्न –48. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा ?
उत्तर :- बकिम चंद्र चटर्जी ।

प्रश्न –49. सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर :- आगा खां और सलिमुल्ला खां ने ।

प्रश्न –50. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर :- भगत सिंह ।

प्रश्न –51. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक वन है ?
उत्तर :- मध्य प्रदेश ।

प्रश्न –52. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
उत्तर :- शुक्र ।

प्रश्न –53. GST लागु करने वाला पहला देश कौन सा हैं ?
उत्तर :- फ्रांस ।

प्रश्न –54. ‘रेगिस्तान का जहाज’ किस जानवर को कहा जाता है ?
उत्तर :- ऊट ।

प्रश्न –55. फूलों की घाटी किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- उतराखंड ।

प्रश्न –56. पक्षियों का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर :- पक्षी विज्ञान ।

प्रश्न –57. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उत्तर :- बाझंपन ।

प्रश्न –58.  वाराणसी में घाट भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न –59. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है ?
उत्तर :- फीमर ।

प्रश्न –60. विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर :- कैल्सीफेराल ।

प्रश्न –61. भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है ?
उत्तर :- वुलर झील ।

प्रश्न –62. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
उत्तर :- स्पुतनिक- 1

प्रश्न –63. वह कौन सा पक्षी है जो दो साल में केवल एक ही अंडा देता है ?
उत्तर :- अल्बाट्रोस ।

प्रश्न –64. प्रकाश की गति कितनी होती है ?
उत्तर :- 300000 कि.मी./ सेकंड ।

प्रश्न –65. जूनागढ़ का किला भारत में कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बीकानेर ।

प्रश्न –66. एशिया का सबसे छोटा देश कौन सा है ?
उत्तर :- मालदीव ।

प्रश्न –67. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
उत्तर :- बाकसाइट ।

प्रश्न –68. AM और PM का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर :- एंटे मेरिडीयम और पोस्ट मेरिडीयम

प्रश्न –69. वाटरलू कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- बेल्जियम ।

प्रश्न –70. तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया ?
उत्तर :- निकोटिन ।

प्रश्न –71. श्रीलंका की राजधानी का क्या नाम है ?
उत्तर :- कोलम्बों ।

प्रश्न –72.  CPU का पूरा नाम क्या है?
उत्तर :- Central Processing Unit

प्रश्न –73. पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी ?
उत्तर :- बाबर और इब्राहीम लोदी ।

प्रश्न –74. साइना नेहवाल किस खेल से जुड़ी हैं ?
उत्तर :- बैडमिंटन ।

प्रश्न –75. मोबाइल की खोज किसने की ?
उत्तर :- मार्टिन कूपर ।

आशा है की आपको कक्षा 6 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment