GK Questions For Class 7 | कक्षा 7 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 7 कक्षा 7 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 7

GK Questions For Class 7 | कक्षा 7 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
उत्तर :- बाघ ।

प्रश्न –2. माता वैष्णो देवी मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर :- जम्मू कश्मीर ।

प्रश्न –4. रामायण के लेखक कौन थे ? 
उत्तर :- वाल्मीकि ।

प्रश्न –5. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर :- राजस्थान ।

प्रश्न –6. राष्ट्रगान किसके द्वारा लिखा गया है ? 
उत्तर :- रविन्द्र नाथ टैगोर ।

प्रश्न –7. विश्व में 2020 से कौन सी वैश्विक महामारी आई थी ? 
उत्तर :- कोरोना ।

प्रश्न –8. फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?
उत्तर :- अकबर ।

प्रश्न –9. सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।

प्रश्न –10. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
उत्तर :- 6 वर्ष ।

प्रश्न –11. भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
उत्तर :- बिहार ।

प्रश्न –12. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है ?
उत्तर :- मेघालय ।

प्रश्न –13. किसे भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर :- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को ।

प्रश्न –14. मोतियाबिंद रोग शरीर के किस अंग में होता है ?
उत्तर :- आँख में ।

प्रश्न –15. भारत में सफेद क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- डॉ. वर्गीज कुरियन ।

प्रश्न –16. भारत के संविधान में मूल रूप से कितने अनुच्छेद थे ?
उत्तर :- 395 अनुच्छेद ।

प्रश्न –17. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर :- डॉ. एस. राधाकृष्णन ।

प्रश्न –18. भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया था ? 
उत्तर :- 26 नवम्बर 1949 को ।

प्रश्न –19. किस देश को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता हैं ?
उत्तर :- ब्रिटेन ।

प्रश्न –20. भारत के किस राज्य में अजंता की गुफाएं स्थित हैं ?
उत्तर :- महाराष्ट्र ।

प्रश्न –21. स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर :- राजगोपालचारी ।

प्रश्न –22. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है ?
उत्तर :- 15

प्रश्न –23. कौन सा रंग शांति का प्रतीक होता है ?
उत्तर :- सफेद

प्रश्न –24. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
उत्तर :- त्रिग्वेली ।

प्रश्न –25. आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर :- घेघा रोग ।

प्रश्न –26. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर :- 1 जनवरी, 2015 ।

प्रश्न –27. भारतीय रुपए का पहचान चिह्न (प्रतीक) है ?
उत्तर :- ₹

प्रश्न –28. गीजा के पिरामिड किस देश में स्थित है ?
उत्तर :- मिस्त्र में ।

प्रश्न –29. भारत का गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 26 जनवरी ।

प्रश्न –30. कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दोबार विभाजित करती है ?
उत्तर :- कागों नदी ।

प्रश्न –31. युआन किस देश की राष्ट्रीय मुद्रा ( युआन ) है ?
उत्तर :- चीन ।

प्रश्न –32.  द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष शुरू हुआ था ?
उत्तर :- 1939 ई0 ।

प्रश्न –33. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं ?
उत्तर :- मदर टेरेसा ।

प्रश्न –34. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं है ? 
उत्तर :- 22 भाषाऐ ।

प्रश्न –35. मिल्खा सिंह को क्या कहा जाता है ? 
उत्तर :- फ़्लाइइंग सिख ऑफ़ इंडिया ।

प्रश्न –36. भारत में कितने राज्य और कितने केन्द्रशासित प्रदेश है ? 
उत्तर :- 29 राज्य और 7 केन्द्रशासित प्रदेश ।

प्रश्न –37. भारत के राष्ट्रपति कौन है ? 
उत्तर :- रामनाथ कोविंद ।

प्रश्न –38. नमक का रसायनिक नाम है ?
उत्तर :- सोडियम क्लोराइड ।

प्रश्न –39. रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था ?  
उत्तर :- 1919 ई0 ।

प्रश्न –40. खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है ?
उत्तर :- साइट्रिक एसिड ।

प्रश्न –41. सम्राट अशोक किसका  उत्तराधिकारी  था ?
उत्तर :- बिंदुसार ।

प्रश्न –42. हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
उत्तर :- त्वचा ।

प्रश्न –43. पृथ्वी की जुड़वा बहन किस ग्रह को कहते हैं ?
उत्तर :- शुक्र ग्रह ।

प्रश्न –44. मेजर ध्यानचंद किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे ?
उत्तर :- हॉकी ।

प्रश्न –45. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन सा है ?
उत्तर :- एशिया ।

प्रश्न –46. यूनेस्को (UNSECO) का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर :- फ्रांस ।

प्रश्न –47. उत्तरी अमेरिका के घास के मैदानों को क्या कहते हैं ?
उत्तर :- प्रेयरी ।

प्रश्न –48. गाय और भैंस के थन में दूध उतारने के लिए किस हारमोंस की सुई लगाई जाती है ?
उत्तर :- ऑक्सीटोसिन ।

प्रश्न –49. भारत में मुद्रा जारी करने का एकाधिकार किसके पास है ?
उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ।

प्रश्न –50. आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है ? 
उत्तर :- कुचिपूड़ी ।

प्रश्न –51. माउंट एवरेस्ट की कुल ऊंचाई कितनी है ?
उत्तर :- 8848 मीटर ।

प्रश्न –52. सोशल मीडिया ‘ फेसबुक ‘ की स्थापना किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर :- मार्क जकरबर्ग ।

प्रश्न –53. भारतीय मौसम विज्ञान अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर :- न‌ई दिल्ली ।

प्रश्न –54. शब्द CA का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है ? 
उत्तर :- चार्टर्ड अकाउंटेंट ।

प्रश्न –55. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-21 जून ।

प्रश्न –56. भारत का सबसे बड़ा मीनार कौन सा है ?
उत्तर :-कुतुब मीनार ।

प्रश्न –57. भारत की पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर :-गणेश वासुदेव मावलंकर ।

प्रश्न –58. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है ?
उत्तर :-जामा मस्जिद, दिल्ली ।

प्रश्न –59. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थीं ?
उत्तर :-प्रतिभा सिंह पाटिल ।

प्रश्न –60. भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
उत्तर :-हावड़ा जक्शन ।

प्रश्न –61. कौन सा राज्य ‘चाय का बागान’ के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर :-आसाम ।

प्रश्न –62. भारत की सबसे बड़ी मूर्ति कौन सी है ?
उत्तर :-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ।

प्रश्न –63. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?
उत्तर :-बलदेव सिंह ।

प्रश्न –64. कौन सी नदी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा बनाती है ?
उत्तर :-सिंधु नदी ।

प्रश्न –65. भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
उत्तर :-चिल्का झील ।

प्रश्न –66. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ?
उत्तर :-अटल सुरंग ।

प्रश्न –67. किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है ?
उत्तर :-गोदावरी नदी ।

प्रश्न –68. भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है ?
उत्तर :-चित्तौड़गढ़ किला ।

प्रश्न –69. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर :-H₂O

प्रश्न –70. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है ?
उत्तर :-तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र ।

प्रश्न –71. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ?
उत्तर :-सुंदरबन डेल्टा ।

प्रश्न –72. भारत का पहला शिक्षण संस्थान कौन सा है ?
उत्तर :-तक्षशिला विश्वविद्यालय ।

प्रश्न –73. भारत की पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर :-गणेश वासुदेव मावलंकर ।

प्रश्न –74. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?
उत्तर :-मोर ।

प्रश्न –75. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :-29 अगस्त ।

आशा है की आपको कक्षा 7 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment