दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 8 कक्षा 8 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 8 | कक्षा 8 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
प्रश्न –1. किस वर्ष दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया गया था ?
उत्तर :- 1911 में
प्रश्न – 2. भारत की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर – वास्कोडिगामा ।
प्रश्न – 3. शतरंज के खेल में वर्ग की संख्या कितनी होती है?
उत्तर – 64 ।
प्रश्न – 4. हमारे देश के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – जी-वी- मावलंकर ।
प्रश्न – 5. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर- गोमती नदी ।
प्रश्न –6. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है?
उत्तर: ऋग्वेद ।
प्रश्न –7. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?
उत्तर :- 8 मार्च ।
प्रश्न – 8. गंगा नदी को किस वर्ष भारत का राष्ट्रीय नदी घोषित किया था ?
उत्तर :- 4 नवंबर 2008 ।
प्रश्न – 9. कौन विश्व का सबसे प्राचीन खेल है ?
उत्तर :- कुश्ती ।
प्रश्न – 10. राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 12 जनवरी ।
प्रश्न – 11. भारत में प्रथम लोकसभा आम चुनाव किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर :- 1952 में ।
प्रश्न – 12. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ।
प्रश्न –13. भारत के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की निम्नतम आयु सीमा क्या है ?
उत्तर :- 25 वर्ष ।
प्रश्न –14. भारत के किस शहर को स्वर्ण मंदिरों का शहर कहते हैं ?
उत्तर :- अमृतसर (पंजाब) ।
प्रश्न – 15. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर :- मुंबई ।
प्रश्न – 16. UPSC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर:- Union Public Service Commission ।
प्रश्न – 17. सबसे छोटा ग्रह है ?
उत्तर :- बुध ।
प्रश्न – 18. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
उत्तर :- असम में ।
प्रश्न – 19. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
उत्तर :- दोमट मिट्टी ।
प्रश्न – 20. गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
उत्तर :- ऋग्वेद ।
प्रश्न – 21. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर :- 28 फरवरी ।
प्रश्न – 22. ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर :- 29 अगस्त ।
प्रश्न – 23. किसने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ?
उत्तर :- सुभाष चन्द्र बोस ने ।
प्रश्न – 24. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
उत्तर :- ब्राह्मी ।
प्रश्न – 25. गोवा की राजभाषा है ?
उत्तर :- कोंकणी ।
प्रश्न – 26. नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
उत्तर :- 6th ।
प्रश्न – 27. देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
उत्तर :- नागालैण्ड की ।
प्रश्न – 28. त्रिपुरा की राजभाषा है ?
उत्तर :- बांगला ।
प्रश्न – 29. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
उत्तर :- भारत में ।
प्रश्न – 30. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
उत्तर :- भोपाल ।
प्रश्न – 31. भारत की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
उत्तर :- वास्कोडिगामा ।
प्रश्न – 32. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?
उत्तर :- शेरशाह सूरी ने ।
प्रश्न – 33. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- लखनऊ में ।
प्रश्न – 34. “मिशन इन्द्रधनुष ” का संबंध किससे है ?
उत्तर :- टीकाकरण ।
प्रश्न – 35. नालंदा विशवविधालय का संस्थापक था ?
उत्तर :- कुमारगुप्त ।
प्रश्न – 36. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था ?
उत्तर :- अशोक ।
प्रश्न – 37. अशोक के शिलालेखो को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?
उत्तर :- जेम्स प्रिन्सेप ।
प्रश्न – 38. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
उत्तर :- कपास ।
प्रश्न – 39. भारत का प्रथम मुग़ल शासक कौन था?
उत्तर :- बाबार ।
प्रश्न – 40. महान सम्राट अशोक किस वंश के थे ?
उत्तर :- मौर्य ।
प्रश्न – 41. SpaceX के संस्थापक कौन है ?
उत्तर :- एलोन मस्क ।
प्रश्न – 42. गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
उत्तर :- 300 वर्षो तक ।
प्रश्न – 43. महाजनपद के गाँव का प्रधान क्या कहलाता था ?
उत्तर :- ग्राम-प्रमुख ।
प्रश्न – 44. दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
उत्तर :- यमुना ।
प्रश्न – 45. रिहंद बांध किस राज्य में है ?
उत्तर :- सोनभद्र (उत्तर प्रदेश )
प्रश्न – 46. चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है ?
उत्तर :- सोलह ।
प्रश्न – 47. संविधान सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
उत्तर :- कैबिनेट मिशन योजना ।
प्रश्न – 48. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था ?
उत्तर :- भारतीय विवाह व्यवस्था से ।
प्रश्न – 49. बाबर की पुत्री का क्या नाम था ?
उत्तर :- गुलबदन बेगम ।
प्रश्न – 50. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं ?
उत्तर :- औरंगाबाद ।
आशा है की आपको कक्षा 8 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।
ये भी पढ़ें
- सामान्य ज्ञान के 100 महत्पुर्ण प्रश्न उत्तर
- कक्षा 3 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 4 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 5 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 6 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 7 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर
- कक्षा 9 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर