GK Questions For Class 9 | कक्षा 9 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपके लिए GK Questions For Class 9 कक्षा 9 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे और साथ ही उनके स्कूल परीक्षा के लिए उपयोगी होंगे तो आप इन सभी प्रश्नों को अंत तक जरुर पढ़े ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तो एवं व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरुर करें, ताकि आपके दोस्तो को भी इसका फायदा मिल सकें । यदि आप इन प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये telegram से जुड़ने का लिंक हमने नीचे दिया है ।

GK Questions For Class 9

GK Questions For Class 9 | कक्षा 9 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न –1. महात्मा गांधी जी ने करो या मरो का नारा किस आंदोलन में दिया था?
उत्तर :- भारत छोड़ों आंदोलन में ।

प्रश्न –2. पंकज अडवाणी किस खेल से सम्बन्ध रखते है ?
उत्तर :- बिलियर्ड ।

प्रश्न –3. 1857 के विद्रोह में शहीद होने वाले प्रथम क्रांतिकारी कौन थे ?
उत्तर :- मंगल पाण्डेय ।

प्रश्न –4. भारत में पंचायती राज दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया है ?
उत्तर :-24 अप्रैल ।

प्रश्न –5. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर :-मुबंई ।

प्रश्न –6. विधुत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ?
उत्तर :-टंगस्टन ।

प्रश्न –7. शतरंज के खेल में वर्ग की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर :-64

प्रश्न –8. भारतीय सशस्त्र बल का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर :-भारत का राष्ट्रपति ।

प्रश्न –9. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को किसने बनाया था ?
उत्तर :-पिगंली बैंकेया ।

प्रश्न –10. हमारी पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस दिन होती है ?
उत्तर :-4 जुलाई ।

प्रश्न –11. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन किस वर्ष किया गया था ?
उत्तर :-1951

प्रश्न –12. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन थी ?
उत्तर :-किरण बेदी ।

प्रश्न –13. हुमायूं नामा किसने लिखा था ?
उत्तर :-गुलबदन बेगम ।

प्रश्न –14. भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर :-साहित्य ।

प्रश्न –15. ताप्ती नदी का उद्गम क्या है ?
उत्तर :-सतपुड़ा पहाडिया ।

प्रश्न –16. मलेरिया फैलाने वाले जीव का नाम क्या है ?
उत्तर :-मादा एनाफिलीज मच्छर ।

प्रश्न –17. मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया था ?
उत्तर :-धातु ।

प्रश्न –18. खरीफ फसल को कब काटा जाता है ?
उत्तर :-सितंबर-अक्टूबर

प्रश्न –19. 1857 के विद्रोह में शहीद होने वाले प्रथम क्रांतिकारी कौन थे ?
उत्तर :-मंगल पाण्डे ।

प्रश्न –20. साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ?
उत्तर :-ज्ञानपीठ पुरस्कार ।

प्रश्न –21. असम का लोकनृत्य क्या है ?
उत्तर :-बिहू ।

प्रश्न –22. अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
उत्तर :-4 वर्ष ।

प्रश्न –23. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर :-जेनेवा, स्विट्जरलैंड ।

प्रश्न –24. वियना किस देश की राजधानी है ?
उत्तर :-आस्ट्रिया ।

प्रश्न –25. कौन सा पक्षी दुनिया का सबसे छोटा अंडा देता ?
उत्तर :-हबिंग बर्ड ।

प्रश्न –26. सिक्खों प्रथम गुरु कौन थे ?
उत्तर :-गुरु नानक ।

प्रश्न –27. ISRO का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :-Indian Space Research Organization.

प्रश्न –28. किसने मोबाइल का आविष्कार किया था ?
उत्तर :-मर्टिन कूपर ।

प्रश्न –29. भारत के किस शहर को स्वर्ण मंदिरों का शहर कहते हैं ?
उत्तर :-अमृतसर, पंजाब ।

प्रश्न –30. प्रकाश का वेग अधिकतम कहां पर होता है ?
उत्तर :-निर्वात ।

प्रश्न –31. परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर :-1948 ई0 में ।

प्रश्न –32. वायु की आर्द्रता किस उपकरण से मापी जाती है ?
उत्तर :-हाइग्रोमीटर ।

प्रश्न –33. भारत का अंटार्कटिका में तीसरा अनुसंधान केंद्र कौन-सा है ?
उत्तर :-भारती ।

प्रश्न –34. राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
उत्तर :-35 वर्ष ।

प्रश्न –35. श्रीलंका का पुराना नाम क्‍या है ?
उत्तर :-सीलोन ।

प्रश्न –36. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
उत्तर :-25 वर्ष ।

प्रश्न –37. ओपेक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-वियना ।

प्रश्न –38. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?
उत्तर :-पिच ब्लैंड ।

प्रश्न –39. थर्मस किस नियम पर कार्य करता है ?
उत्तर :-किरचॉफ के नियम ।

प्रश्न –40. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती कब मनायी जाती है ?
उत्तर :-23 जनवरी ।

प्रश्न –41. इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक कौन है ?
उत्तर :-मौलाना अब्दुल कल्लाम आजाद ।

प्रश्न –42. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-द हेग, निदरलैण्ड ।

प्रश्न –43. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे ?
उत्तर :-सी. राजगोपालाचारी ।

प्रश्न –44. गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया ?
उत्तर :-1964 ई0 में ।

प्रश्न –45. कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप क्या कहलाता है ?
उत्तर :-सूखा बर्फ ।

प्रश्न –46. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
उत्तर :-हर्षवर्धन ।

प्रश्न –47. महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ?
उत्तर :-कस्तूरबा गांधी ।

प्रश्न –48. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर :-महासभा ।

प्रश्न –49. बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
उत्तर :-लार्ड कर्नावालिस ।

प्रश्न –50. ‘इंटरपोल’ एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है, जो ?
उत्तर :-अपराधियों की तलाश करती है ।

प्रश्न –51. ऐस्बेस्टॉम द्वारा कौन-सा रोग फैलता है ?
उत्तर :-वातस्फिति ।

प्रश्न –52. भारत की प्रसिद्ध लैगूल झील कौन-सा है ?
उत्तर :-चिल्का झील ।

प्रश्न –53. भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?
उत्तर :-जादुगुडा ।

प्रश्न –54. महात्मा गाँधी ने सिविल अवज्ञा के बारे में प्रेरणा किससे ली ?
उत्तर :-थूरियों ।

प्रश्न –55. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर :-क्षिप्रा नदी ।

प्रश्न –56. गंगा नदी को किस वर्ष भारत का राष्ट्रीय नदी घोषित किया था?
उत्तर :-4 नवम्बर 2008 को ।

प्रश्न –57. भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरम्भ कराया ?
उत्तर :-कनिष्क ।

प्रश्न –58. असहयोग आंदोलन कब प्रारम्भ किया गया था ?
उत्तर :-1920 ।

प्रश्न –59. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर :-डॉ0 भीमराव अंबेडकर ।

प्रश्न –60. खासी और गारो जनजातियाँ मुख्यतः कहाँ पाई जाती हैं ?
उत्तर :-मेघालय ।

प्रश्न –61. ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग कहाँ होता है ?
उत्तर :-एन्डोस्कोपी ।

प्रश्न –62. ‘एलिसा’ परीक्षण किसके द्वारा निदान करते हैं ?
उत्तर :-‘एड्स’ के प्रतिरक्षियों का

प्रश्न –63. शरीर के सभी कार्यों का नियंत्रण कौन सा अंग करता है ?
उत्तर :-मस्तिष्क ।

प्रश्न –64. पहला विश्व योग दिवस कब मनाया गया था ?
उत्तर :-21 जून, 2015

प्रश्न –65. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
उत्तर :-आंध्रप्रदेश ।

प्रश्न –66. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर :-गोमती ।

प्रश्न –67. राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में सुविख्यात हैं ?
उत्तर :-चित्रकला ।

प्रश्न –68. पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का क्या कारण है ?
उत्तर :-गुरुत्वाकर्षण बल ।

प्रश्न –69. ‘खाने वाला सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर :-सोडियम बाइकार्बोनेट

प्रश्न –70. सर्वाधिक प्रकाश-संश्लेषी क्रिया-कलाप कहाँ चलता है ?
उत्तर :-प्रकाश के नीले एवं लाल क्षेत्र में।

आशा है की आपको कक्षा 9 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे । कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दे दिया है ।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment